logo

नालंदा में संत जोसेफ अकादमी के प्रिसिंपल पर फायरिंग, जांघ में लगी गोली; ड्रग्स के खिलाफ छेड़ा था मुहिम

firing28.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नालंदा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां अपराधियों ने देर रात संत जोसेफ अकादमी के प्रिसिंपल को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम छेड़ रखा था। घटना गुरुवार रात करीब 8:30 बजे दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव स्थित भवानी होटल के पास घटी। इसमें संत जोसेफ अकादमी के प्राचार्य और रोटरी क्लब ऑफ तथागत के अध्यक्ष जोसेफ टीटी उर्फ बाबू सर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली मार दी।

प्रिंसिपल को जांघ में लगी है गोली
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को ही जोसेफ टीटी ने ड्रग्स के खिलाफ प्रेस वार्ता की थी। इस हमले में जोसेफ टीटी उर्फ बाबू सर बुरी तरह जख्मी हो गये। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें कमर के नीचे जांघ के पास गोली लगी है।
घटना के समय जोसेफ टीटी परिवार के साथ जमशेदपुर की बस पकड़ने के लिए घर से निकले थे। ड्राइवर कार चला रहा था। ऐसे में जैसे ही जोसेफ अपनी गाड़ी से उतरे, तभी घात लगाए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में पीड़ित के जांघ में गोली लगी और वो मौके पर गिर गये। पुलिस कर रही घटना की जांच
घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार सुबह पीड़ित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी थी कि ड्रग्स के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इसी उद्देश्य से 25 जनवरी को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इस मामले में नालंदा SP भारत सोनी ने जानकारी दी कि पीड़ित के शरीर से गोली निकाली जा चुकी है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इसके लिए पुलिस घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज भी खंगाला जा रहा है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
 

Tags - Nalanda Saint Joseph Academy Principal Shot Crime News Bihar News Latest News Breaking News